Live ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे चेक करे

0
9057
Live Train Status kaise dekhe

आप ट्रेन से सफ़र करते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत अच्छा है | ट्रेन से सफ़र करते है और ट्रेन लेट होता है तो बहुत देर स्टेशन पर रुकना परता है | जिस से हम बहुत परेशान हो जाते है |  अगर आपके पास मोबाइल फोन है और आप उसमे इन्टरनेट चलाते है तो आप अपने मोबाइल से देख सकते है की ट्रेन अभी कहाँ पर है | ट्रेन की मौजूदा लोकेशन जानने के लिए हम आपको एक वेबसाइट बताते है जिससे आप देख सकते है की ट्रेन अभी कहाँ पर है | Live Train Status kaise dekhe ?

Live Train Running Status कैसे चेक करे 

अब आप अपने मोबाइल में Erail.In को खोले |  उसके बाद दाई तरफ के ऊपर Menu पर क्लिक करे |

Menu पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से आप Live Running Status को खोले |

उसके बाद आप ट्रेन का नाम या ट्रेन नंबर डाल दे | अगर आपको ट्रेन नंबर नहीं पता है तो  Google Search में ट्रेन का नाम सर्च करे | आपको ट्रेन का नंबर मिल जाएगा | ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम डालकर सर्च पर क्लिक कर दे |

Search पर क्लिक करते ही आपको कुछ सेकंड्स में दिख जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here