अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर कैसे चलाये ?

2
11780
Mobile se Computer kaise chalaye

हेल्लो दोस्तों आज मै आपको बताने जा रहा हूँ की आप अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर कैसे चलाए | बहुत आसानी से आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर चला सकते है | इसके लिए आपके मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों में Internet Connection होना जरुरी है | ये Internet Connection रहने पर ही चल सकता है |  सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर दोनों में Teamviewer नाम के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर ले | TeamViewer Software यहाँ से डाउनलोड करके इनस्टॉल करे . www.teamviewer.com |Mobile se Computer kaise chalaye .

Read This: अपने Gmail के Password को बदलने का तरीका

Mobile se Computer kaise chalaye

इनस्टॉल होने के के बाद आप अपने कंप्यूटर में Teamviewer को खोले | अब आपको Your ID और Password दिख रहा होगा |

अब आप अपने मोबाइल फोन में Teamviewer को खोले | मोबाइल फोन में Teamviewer खुलते ही आपसे TeamViewer ID मांगेगा |  आपके कंप्यूटर के  TeamViewer का Your ID मोबाइल फोन में  ID को डालकर  Remote Control पर क्लिक करे |

Remote Control पर क्लिक करते ही आपसे पासवर्ड मांगेगा | अब आपके कंप्यूटर के Teamviewer में पासवर्ड दिख रहा है उस पासवर्ड को मोबाइल फोन में डालकर OK करे |

OK पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन पर कंप्यूटर का स्क्रीन आ जाएगा |  इस तरीके से आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर चला सकते है | अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो कमेंट करके बताइए |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here